31.1 C
Varanasi

Rail News : रेलवे ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान, 2.5 लाख से ज्यादा की वसूली..

Published:

The News Point : रेलवे ओर से व्यापक स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान चंदौली मझवार से गया मानपुर जंक्शन तक 600 बेटिकट यात्री पकड़े गए. चेकिंग अभियान के दौरान यात्रियों में हडकंप की स्थिति बनी रही.

गुरुवार को डीडीयू मंडल के चंदौली मझवार स्टेशन तथा गया एवं मानपुर जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. चंदौली मझवार स्टेशन पर एवं ट्रेनों में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान लगभग 347 यात्रियों को बिना टिकट/अनियमित टिकट के आधार पर पकड़ा गया. उनसे पेनाल्टी के तौर पर 1,07,775/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया. इनमे से जुर्माना नहीं देने वाले यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष अग्रिम कार्रवाई के लिए पेश किया गया.इसी तरह गया जंक्शन एवं मानपुर स्टेशन पर जांच के दौरान लगभग 269 यात्रियों को बिना टिकट / अनियमित टिकट के आधार पर पकड़ा गया, उनसे पेनाल्टी के तौर पर 1,42,465 रुपये राजस्व अर्जित किया गया.

इन विशेष टिकट चेकिंग अभियानों के दौरान आवागमन वाली सभी ट्रेनों के विशेषकर वातानुकूलित श्रेणी के कोच में जांच की गई. साथ ही स्टेशनों पर पैदल ऊपरी पुल, प्लेटफार्म, प्रवेश/निकास द्वारों आदि पर भी अभियान चलाया गया. इस टिकट जांच अभियान में डीडीयू मंडल के वाणिज्य के अधिकारी एवं कर्मी सहित आरपीएफ व जीआरपी कर्मी भी शामिल रहे. रेलवे अधिकारियों की मानें तो इस तरह का टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा. यात्रियों से अनुरोध किया कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें, यह दंडनीय है. सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही यात्रा करें.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page