13.6 C
Varanasi

उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस: यथार्थ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज की छात्राओं की निकाली रैली

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) :  उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को मुख्यालय स्थित डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल से यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की छात्र-छात्राओं ने सर्व नहीं सम्मान है यूपी हमारी शान है। का नारा लगाकर रैली निकाली सीडीओ एस एन श्रीवास्तव सीएमओ डॉ. वाई के रॉय व कॉलेज प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

इस दौरान सीडीओ एस एन श्रीवास्तव ने कहा की 24 जनवरी सन् 1950 से उत्तर प्रदेश स्थापना के बाद से ही हमारा प्रदेश सदैव ऊंचाइयों की ओर अग्रसर रहा है। तथा इसकी अखंडता व विकास हम सभी के लिए सर्वोपरि है। सीएमओ डॉ वाई के रॉय ने कहा की उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य संबंधी सभी उच्च इकाइयों तथा रिसर्च सेंटर को स्थापित कर रहा है। जिससे उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं को अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने में सुगमता होगी।

कॉलेज प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर शांति पूर्वक अपने सभी सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम मनाते हैं। यहां की संस्कृति में एकता देखने को मिलती है। जो कि उत्तर प्रदेश की अलौकिक विशेषता को प्रकट करता है। 

इस दौरान डॉ शुभम सिंह, अमन सिंह, प्रवीण मिश्रा, सोनी चौहान, धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप, रिंकू मौर्य, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, अर्चना राज, रीता पाल, इंदू पाल, प्रियंका दुबे, अभिषेक पांडे, विकास यादव, आरती चौहान, आंचल वर्मा, अंजनी, सताक्षी, शिवम मौर्या, जुली, गज़ाला नाजमीन अन्नू कुमारी, मधु सेठ, प्रगति, विजयलक्ष्मी, ख़ुशबू, प्रतीक्षा, शिवानी, शुभांगीआरती, आदि उपस्थित रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page