13.6 C
Varanasi

Chandauli News : एसपी आदित्य लांगहे गोल्ड, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह सिल्वर मेडल से होंगे सम्मानित, जानिए क्यों दिया जा रहा है यह मेडल

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की ओर से प्रदेश में बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई. जिसमें चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे को शौर्य के आधार पर गोल्ड मेडल और नौगढ़ थाने के एसआई अमित सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान दिया जाएगा. इसके साथ ही एएसपी विनय सिंह समेत जिले के चार पुलिसकर्मियों को सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार प्रदेश में बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को विभिन्न सम्मान से सम्मानित करेंगे. इसमें दो साल के कार्यकाल के दौरान ज्यादातर मामलों का खुलासा करने और अपराध नियंत्रण के साथ बेहतर काम के लिए चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे को गोल्ड मेडल प्रशंसा पत्र दिया जाएगा. नौगढ़ थाने में तैनात एसआई अमित सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान दिया जाएगा. अमित सिंह इससे पहले मुगलसराय के जलीलपुर चौकी और भूपौली चौकी पर तैनात रह चुके हैं. भूपौली में चौकी बनवाने और बेहतर काम के लिए उनकी चर्चा रही. 

इसके अलावा एएसपी विनय कुमार सिंह को डीजीपी की ओर से सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा. आरक्षी अमित कुमार यादव, प्रफुल्ल कुमार यादव, अजीत कुमार सिंह और नीरज मिश्रा को भी सिल्वर मेडल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि सम्मान से और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा मिली है. उन्होंने सभी सहयोगियों को सम्मान के लिए बधाई दी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page