12.1 C
Varanasi

Central Public School परशुरामपुर में क्रिसमस-डे पर आयोजित हुआ बाल मेला का आयोजन, विज्ञान प्रदर्शनी व भगवान यीशु की झांकी ने मोहा मन..

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सेंट्रल पब्लिक स्कूल परशुरामपुर में बुधवार को ‘ क्रिसमस-डे’ के अवसर पर “बाल मेला- 2024” का आयोजन किया गया. बाल मेला में कुल 55 खान-पान के स्टॉल सजाए गए थे, वहीं सजीव झांकियां भी प्रदर्शित की गई थी. इसके अलावा साइंस, कॉमर्स, स्पोर्ट व क्राफ्ट की अलग-अलग प्रदर्शनी भी सजाई गई थी. चित्रकला प्रदर्शनी को भी लोगों ने खूब सराहा. 

बाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेतना मंच के महामंत्री प्रकाश चंद चौरसिया तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान जफरपुर रामविलास यादव, ग्राम प्रधान अमोघपुर सुनील कुमार चौहान, ग्राम प्रधान परोरवा रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया.

आयोजित बाल मेला में अतिथियों के स्वागत में छात्राओं ने अनोखा नृत्य किया, फिर बच्चियों ने अलग ढंग से स्वागत किया. सजीव झांकियों में भगवान यीशु के जन्म की झांकी, भारत माता की झांकी, नारी शक्ति की झांकी, पर्यावरण की झांकी, पांचों स्कूल के बिल्डिंग की झांकी, एक वर्ष में जितने भी कार्यक्रम हुए उन कार्यक्रमों की संयुक्त झांकी को लोगों ने खूब पसंद किया.

इस मौके पर अतिथियों का स्वागत सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने संचालन विद्यालय के कोऑर्डिनेटर कुमार रवि ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल बिभा सिंह ने किया. इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर सत्यम वर्मा सहित माजिद परवेज, प्रशांत कुमार राय, सर्वजीत यादव, सूफी शमसुद्दीन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. मेले में अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी थी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page