31.1 C
Varanasi

चंदौली : बोरे में मिला लापता छात्रा का शव,  पुलिस जांच में जुटी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : मुगलसराय कोतवाली के बहादुरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप आठ वर्षीय छात्रा का शव बोरे में भरकर फेंका मिला. जिसकी पहचान वाराणसी निवासी माहिरा के रूप में भी हुई. सूचना के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, रामनगर थाना और मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की छानबीन में जुट गई. छात्रा एक दिन पहले लापता हो गई थी.

सूजाबाद निवासी ऑटो चालक दिव्यांग मोहम्मद शहजादे ने बताया कि उनकी पुत्री माहिरा (8 वर्ष) एक दिन पहले घर से मॉर्टिन अगरबत्ती लेने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई. काफी देर तक उसके घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो डायल 112 पर फोनकर इसकी सूचना दी. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची. इस पर शहजादे ने चौकी पर पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी.परिजन रात भर बालिका की तलाश करते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला.

बुधवार की सुबह गांव के बच्चे पतंग उड़ाने गए तो स्कूल के पास गली में छात्रा का शव बोरे में भरकर फेंका देखा. इसकी सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. प्रधानाध्यापक की सूचना के बाद वाराणसी और मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page