Chandauli news : चकिया पुलिस ने नाबालिग संग दुष्कर्म करने वांछित अंहियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चुप्पेपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है. युवक पर गांव को ही नाबालिग लड़की संग बहलाफुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल एसपी चन्दौली डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी लगाम को लेकर चंदौली पुलिस लगातार कार्रवाई चल रही है इसी क्रम में थानाध्यक्ष चकिया मिथिलेश कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 363/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त शनि चौहान को चुप्पेपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है .
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 16 अक्टूबर को अपने ही गांव की रहने वाली लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था. जिस दौरान उसके साथ मैने शारीरिक संबंध भी बनाये थे. जिसके बारे मे मुझे जानकारी हुआ कि लड़की की मां ने मेरे खिलाफ थाना चकिया पर मुकदमा लिखवायी है. जिसमें चकिया पुलिस मुझे तलाश कर रही है, कि बुधवार को चुप्पेपुर मोड पर खड़ा होकर भागने के लिए साधन का इंतजार कर रहा था कि तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया.