32 C
Varanasi

Chandauli news : हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की  मौत, परिजनों में कोहराम

Published:

Chandauli news : सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव निवासी सोनू कनौजिया की जसूरी गांव में  शनिवार की रात हाई टेंशन करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं जानकारी होने पर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लोगों की भीड़ जमा रही.

बताते हैं कि नेगुरा गांव निवासी सोनू कनौजिया 18 वर्ष गांव के चंदन सोनकर के ट्रैक्टर से संचालित धान की मढ़ाई वाले थ्रेसर पर मजदूरी का कार्य करता था. वह जसुरी गांव निवासी रामवृक्ष सिंह के यहां में शनिवार की रात ट्रैक्टर से धान की मढ़ाई करने गया था. इसी दौरान किसी प्रकार ट्रैक्टर का धान की मढ़ाई करने वाला थेसर हाई टेंशन करंट की चपेट आ गया और सोनू इसकी जद में आ गया. किसी प्रकार करंट से लोगों ने अलग किया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया. वहां उपस्थित लोगों जब तक उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे कार्रवाई में जुट गई. वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं रविवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रहे. सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर आगे कार्रवाई की गई.

गौरतलब है कि नेगुरा गांव निवासी अलगू के दो पुत्र थे. सबसे बड़ा पुत्र सोनू कनौजिया मजदूरी करके माता-पिता का पालन करता था, लेकिन उसकी जसुरी गांव में शनिवार को धान मढ़ाई के दौरान थ्रेशर करंट आने के कारण मौत हो गई. इसकी जानकारी जब पिता अलगू और माता गुलाबी को हुई तो उनके होश उड़ गए. सिर्फ एक ही रट लगाए थे अब बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा?

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page