The news point : अम्बेडकरनगर में दुर्गा पूजा के पंडाल में डांस करते-करते 32 साल के युवक की मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें, युवक अपने दोस्तों के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है। इसी बीच वह गश खाकर जमीन पर गिरा पड़ता है। साथी उसे उठाने की कोशिश करते हैं। वह नहीं उठा तो उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मामला सोमवार रात अकबरपुर थाना इलाके के लोरपुर ताजन का है। यहां स्थानीय लोगों ने दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर पंडाल बनाया था। बताया जाता है कि देर रात लोरपुर ताजन निवासी 32 साल का मुलायम राजभर पुत्र धर्मराज राजभर अपने दोस्तों के साथ डीजे की तेज धुन पर डांस कर रहा था। डांस करते-करते अचानक मुलायम जमीन पर गिर गया। जिसे वहां मौजूद लोग उठाकर आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डांस करते समय आया हार्ट अटैक दुर्गा पूजा पंडाल में अपने दोस्तों के साथ डीजे पर मुलायम भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा था। उसके साथ उसके 3 दोस्त नाच रहे थे। करीब 55 सेकेंड तक युवक ने अपने दोस्तों के साथ डांस किया। उनके साथ जमकर ठुमके लगाए। चारो ओर घूम-घूम कर नाचा । इसी बीच ठुमके लगाते हुए वह अचानक नीचे गिरा जाता है। बताया जा रहा है कि डांस के दौरान युवक को हार्ट-अटैक हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई।