The News Point (चंदौली) : सदर कोतवाली के नेगुरा गांव में बीते दिनों हुई मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष से भी 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पहले ही मृतक युवक के पक्ष की ओर से उसके बेटे ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी अभी तक तैनात है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में बीते दिनों दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इसमें लाठी-डंडे के साथ ईंट पत्थर चले थे. जिसमें एक पक्ष के बादशाह खान की मौत हो गई थी. वहीं कुछ लोग घायल हो गए थे. जबकी दूसरे पक्ष की कलावती देवी घायल हो गई थी. इस घटना से गांव में तनाव हो गया था. इसे देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई थी। वहीं मृतक के बेटे अशरफ खान ने घटना वाले दिन सात लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. अब दूसरे पक्ष की घायल कलावती देवी की तरफ से भी तहरीर देकर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है. इस संबंध में सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष की कलावती देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
Chandauli News : नेगुरा हत्याकांड में कलावती देवी की तहरीर पर 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
