34.3 C
Varanasi

Chandauli News : ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम , एसडीएम के आश्वासन पर माने लोग 

Published:

The News Point (चंदौली) : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई. बालू से भरे ट्रक की चपेट में आकर 34 वर्षीय मजदूर तिलकु चौहान की मौत हो गई।. मृतक अलीनगर थाना क्षेत्र के कमलापुर का रहने वाला था।

बताते है कि तिलकु साइकिल से मुगलसराय में काम के लिए जा रहा था. वह दो बेटियों और एक बेटे का पिता था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही सीओ राजीव कुमार सिसोदिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. हालांकि ग्रामीण एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

एसडीएम अनुपम मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. उन्होंने तत्काल 30 हजार रुपये और सरकारी मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म कर दिया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. 

मुगलसराय थाना प्रभारी गगनराज सिंह और अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा मामले की जांच कर रहे हैं. बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा सहित तीन थाने के फोर्स मौके पर मौजूद रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page