The News Point (चंदौली) : रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में आयोजित छह दिवसीय समर कैंप का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस कैंप में बच्चों ने मनोरंजन के साथ-साथ विविध कौशलों को सीखने का अवसर प्राप्त किया। समर कैंप के अंतिम दिन आर्ट व क्रॉफ्ट के तहत गुड़िया, केकड़ा, पर्स, छाता व कप बनाने की कलाकृति, नृत्य, मेंहदी, फायर-फ्री कुकिंग, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हुल्ला-हूप, कैरम, चेस और योगा जैसी गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण किया। वही नौनिहालों की नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण अग्रवाल ने कहा कि समर कैंप बच्चों की रुचियों को पहचानने और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त माध्यम है। ऐसी गतिविधियां बच्चों को रचनात्मक और सकारात्मक वातावरण प्रदान करती हैं, जिससे उनकी प्रतिभा को पनपने का अवसर मिलता है। वहीं, प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने कहा कि समर कैंप बच्चों में आनंदमयी माहौल के साथ सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वे कैंप में सीखे गए हुनर का घर पर नियमित अभ्यास करें, ताकि वे इसे भूलें नहीं।

कैंप के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों को मनोरंजक और उद्देश्यपूर्ण बनाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन ने न केवल बच्चों के कौशल विकास में योगदान दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया। यह आयोजन बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जिसने उनकी रचनात्मकता और सीखने की ललक को और प्रेरित किया।