13.6 C
Varanasi

Chandauli News : डीडीयू स्टेशन पर मिली लावारिश बोरी में दिखी हलचल, खोलते ही जीआरपी जवानों के उड़े होश

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : भारतीय रेल तस्करी का मुफीद साधन बन गया है. सोने, चांदी और शराब की तस्करी के साथ ही सांपों की तस्करी भी ट्रेनों से हो रही है. जीआरपी कर्मियों ने गुरुवार की रात डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5/6 पर जांच दौरान एक बोरे से चार सांप बरामद किए. इसके बाद पुलिसकर्मी किसी प्रकार इन सांपों को थाने ले आई. जहां आवश्यक कारवाई के बाद सांपों को वन विभाग के हवाले कर दिया. बरामद सांपों में दो कोबरा और दो अजगर थे. बरामद सांपों 05 से 10 फीट लंबे थे.

दरअसल महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को आधी रात के बाद जीआरपी कर्मी पीडीडीयू जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच प्लेटफार्म पर लावारिश हाल में बोरा मिला. बोरा में हलचल होती देख जीआरपी कर्मियों ने बोरा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. बोरे में  जहरीले सांप थे. सावधानी पूर्वक बोरे को उठाकर जीआरपी थाने पर लाया गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.वन विभाग के अधिकारियों ने बोरा खोलकर देखा तो उसमे 5 से 10 फुट के दो अजगर और दो कोबरा सांप थे. वन विभाग के अधिकारी कोबरा और अजगर को जंगल में जाकर छोड़ दिया. 

इस सबंध में जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर 4 सांप बरामद हुए हैं. सांप को बरामद कर वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया है. प्रथम दृष्टया सांपों की तस्करी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था देख कर तस्कर बैग छोड़ भाग गए होंगे. जीआरपी की सक्रियता से सर्प बरामद हो गए अन्यथा यात्रियों के लिए खतरनाक हो सकता था. तस्करों की तलाश की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page