13.6 C
Varanasi

Chandauli News : राज्यसभा सांसद साधना सिंह की पहल लाई रंग, चंदौली में 28 जनवरी से रुकेगी दून एक्सप्रेस

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : बहुप्रतीक्षित दून एक्सप्रेस के चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन ठहराव की ओर मांग पूरी हो गई. 28 जनवरी से 13009 व 13010 दून एक्सप्रेस का ठहराव होगा. इस दौरान राज्यसभा सांसद साधना सिंह मंगलवार को चंदौली रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी. दून एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से मुख्यालय एवं आसपास के इलाके के लोगों को बेहतर रेल परिवहन में सुविधा होंगा.

विदित हो कि 2020 में कोरोना संक्रमण को लेकर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था. कोरोना काल के बाद रेल विभाग द्वारा कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया गया था, लेकिन चंदौली में ठहराव नहीं दिये जाने पर लोगों में परेशानियां होती रही. अब दून एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

राज्यसभा सांसद व रेलवे के संसदीय समिति की सदस्य साधना सिंह ने बताया कि उक्त ट्रेन का ठहराव स्थानीय जनमानस की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे मेरे प्रयास से रेलवे मंत्रालय से स्वीकार करते हुए मांग को पूरी करने का काम किया है. अब यह ट्रेन 28 जनवरी से नियमित तौर पर चंदौली में रुकेगी. इस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित होने से योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा तक सफर आसान होगा. 

रेलवे के संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर साधना सिंह के सुझाव पर रेलवे ने दीन दयाल नगर स्टेशन पर लोको कॉलोनी की ओर एस्कलेटर व पार्किंग के लिए हैंडहेल्ड टिकट की सुविधा का प्रावधान किया है. भविष्य में इस स्टेशन का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक व वृहत यात्री सुविधाओं के साथ होना है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page