34.1 C
Varanasi

PCS Result 2024 : चन्दौली की बेटी बनी डिप्टी जेलर, कीर्ति त्रिपाठी को पीसीएस परीक्षा में मिला 17वां स्थान

Published:

Chandauli news :  चन्दौली की बेटी ने पीसीएस की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है. बरहनी गांव निवासी उपेंद्र प्रकाश त्रिपाठी की पुत्री कीर्ति त्रिपाठी ने पीसीएस की परीक्षा ।के 17 वां स्थान प्राप्त किया है. इससे परिजनों व गांववासियों में खुशी व्याप्त है.

बरहनी गांव निवासी कीर्ति त्रिपाठी पीसीएस की परीक्षा पास कर डिफ्टी जेलर के पद पर चयनित हुआ है. उनके पिता उपेंद्रनाथ तिवारी राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है. उन्होंने बताया कि बिटिया कठिन परिश्रम कर दूसरे अटेम्प्ट में सेल्फ स्टडी कर यह सफलता हासिल की है. पिता उपेंद्र तिवारी ने बताया कि अभी कृति आईएएस की परीक्षा की तैयारी में लगी हुई है. वहीं चाचा नेत्र रोग विशेषज्ञ डी पी त्रिपाठी,बड़े पिता श्रीशदत्त त्रिपाठी जिला जज झारखंड, एवं बरहनी पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र त्रिपाठी उर्फ बड़े तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है. वहीं यशवर्धन सिंह ने कहा कि आज कीर्ति त्रिपाठी के इस उपलब्धि से नरवन वासियों का सीना काफी फक्र से ऊंचा हो गया है.शिक्षक की पुत्री के कामयाबी से पूरा शिक्षक समाज काफी खुश है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page