32 C
Varanasi

DM साहब का नाम बताकर बना रहे भौकाल, अम्बेसडर कार पर लिखकर चल रहे UP सरकार, जागरूक करने के नाम कर रहे नौटंकी

Published:

Chandauli news : जिले में इन दिनों जिलाधिकारी का नाम बताकर भौकाल बनाने वाले पर्वतारोहियों का दल जिले में घूम रहा है. जो कभी पर्यावरण को लेकर जागरूक कर रहे तो कभी सड़क सुरक्षा जागरूकता के नाम पर लोगों का चालान कटवा रहे है.जबकि पर्वतारोही दल खुद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी से चल रहे है. इसके अलावा पर्वतारोही दल के गाड़ी के पेपर अपडेट नहीं था,और सभी मानकों पर फेल था. जब लोगों ने सवाल उठाया मौके से फुर्र हो गए.

पर्वतारोहियों के दल ने बताया कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से सबसे पहले उनकी मुलाकात हुई थी. बुधवार को अंबेसडर कार से चकिया पहुंचे थे. यात्रा के दौरान टीम सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा, कन्या सुमंगला योजना और ऊर्जा का इस्तेमाल करने, पर्यावरण संरक्षण सहित तमाम योजनाओं के सापेक्ष लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे थे.

इसी क्रम में मुग़लसराय के चकिया तिराहे पर शुक्रवार की शाम सड़क सुरक्षा व हेलमेट व गाड़ी के सभी कागज व सीट बेल्ट को लेकर पर्वतारोहियों ने एआरटीओ प्रवर्तन व ट्रैफिक इंस्पेक्टर का सहारा लेकर लोगों को जागरुक कर उनका चालान करवा रहे थे. जागरूक के साथ जिन लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था उनका चालान भी कटवा रहा था.

लेकिन इसी बीच स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस एंबेसडर गाड़ी से चार पर्वतारोहियों आए हैं,और जागरूकता की नौटंकी कर रहे है. उनकी भी गाड़ी चेक की जाए‌. इतना सुनते ही चारों व्यक्ति घबरा गए. स्थानीय लोगों ने एप के माध्यम से अंबेडकर गाड़ी चेक की तो सभी कागज फेल थे. साथ ही लोगों ने पूछा कि प्राइवेट गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार नहीं लिखा रहना चाहिए. पहले आप लोग जागरुक हो जाइये फिर उसके बाद लोगों को जागरुक करिए. इतना सुनते ही पर्वतारोहियों का दल अंबेडकर गाड़ी लेकर चकिया तिराहे से भाग गए.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page