36.1 C
Varanasi

Watch video : आरपीएफ जवान ने बचाई मां-बेटे की जान, देखें वीडियो

Published:

The News point (चन्दौली): डीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ जवान मां बेटे के लिए फरिश्ता बनकर सामने आया है. जवान ने तत्परता दिखाते हूए दो लोगों को मौत के मुँह से बाहर खींच लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसे देख आप दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे.

वायरल वीडियो..

दरअसल गुरुवार को ट्रेन नंबर 03204 डाउन डीडीयू-पटना मेमू पैसेंजर डीडीयू जं प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची हुई थी. ट्रेन के खुलते ही एक महिला, अपने तीन साल के बच्चे को लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी. इस दौरान महिला अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म व गाड़ी के बीच गैप में गिर गई. इस बीच मौके पर गस्त कर रहे आरपीएफ के उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने चीते जैसी फुर्ती दिखाया और दौड़कर महिला के गोद से बच्चे को पकड़ लिया, साथ ही महिला को भी बचा लिया. इस खौफनाक हादसे में महिला और बच्चे बाल-बाल बच गए और कही भी कोई चोट नहीं आई.

घटना की सीसीटीवी फुटेज

बिना टिकट यात्रा पर थी महिला
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि महिला का नाम अंजू है जो कि मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत काली महाल की निवासी है। बताया, महिला किसी काम से अपने बच्चे को लेकर बिना किसी टिकट/वैध अधिकार पत्र के उक्त ट्रेन से सकलडीहा जा रही थी। उन्होंने बताया कि आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत लोगों का जीवन बचाकर अपना बेहतर योगदान दिया जा रहा है।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page