36.1 C
Varanasi

नेक पहल : भगत सिंह की शहादत और लोहिया जी जयंती पर ‘जनवाणी पुस्तकालय’ का लोकार्पण

Published:

The News Point : शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत व प्रख्यात समाजवादी नेता व चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर प्रभु नारायण सिंह स्मृति न्यास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके पद चिन्हनों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर संस्था की तरफ से नगर स्थित अभिषेक कॉम्प्लेक्स में जनवाणी पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन काशी विद्यापीठ के पूर्व प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि भगत सिंह की शहादत दिवस और राम मनोहर लोहिया की जयंती पर प्रभु नारायण सिंह स्मृति न्यास की ओर से जनवाणी पुस्तकालय की स्थापना साहसिक और सराहनीय कार्य है. उम्मीद है इस पुस्तकालय में रखी समाजवादी विचारको से जुड़ी पुस्तकें पढ़कर उसे आत्मसात करेंगे.

पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने कहा कि आजादी के पहले और आजादी के बाद भी चंदौली राजनीतिक, सामाजिक संघर्षों की प्रयोगशाला रही है. वैचारिक दृष्टि से चंदौली की उर्वरा जमीन का स्वर्णिम इतिहास रहा है. जनवाणी पुस्तकालय उस बिखरी कड़ी को जोड़ने की दिशा में एक प्रयास है. आज जरूरत है समाज को पुस्तकों पुस्तकालयों को दोस्त बनाने की. जिससे लोगों में पढ़ने की प्यास और ज्ञान की भूख बढ़े.

इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि विचार आत्मा की तरह होते है अजर, अमर. उन्हें अनश्वर रखता है हमारा साहित्य -हमारी पुस्तकें. कोई भी देश और समाज अपने सशक्त और समृद्ध भविष्य की यात्रा अपने गौरवशाली अतीत व जिजीविषा से भरे वर्तमान की बुनियाद पर पांव जमा कर ही तय करता है. लेकिन यह तभी संभव है, जब अतीत और वर्तमान को देखने समझने का हमारे पास नजरिया हो. पुस्तकें हमारी इसी समझदारी को विस्तार देतीं हैं, एक ऐसे हमसफर की तरह जो न सिर्फ हमारा अकेलापन दूर करता है, बल्कि हमें रास्ता भी दिखाता हैं. 

इस दौरान विजय नारायण सिंह, शिव कुमार सिंह, सुरेश सिंह, सुनील यादव गुड्डू, महेंद्र यादव, उदित नारायण चौबे, हरिदास यादव, श्रीराम यादव, इंजीनियर रामकेश सिंह यादव, सियाराम चौहान, हरदेव कुशवाहा, हीरालाल यादव, अवधेश सिंह, रतन यादव उपस्थित रहे.

महापुरुषों के विचारों को करें आत्मसात – जिलाध्यक्ष निरंजन कन्नौजिया

इसके अलावा समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन नरसिंहपुर में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष निरंजन कन्नौजिया के नेतृत्व में डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती और भगत सिंह राजगुरु, सुखदेव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान जिलाअध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने महापुरुषों के विचारों को आज आत्मसात करने की जरूरत है.

इस दौरान रामसिंह चौहान, सोनू कन्नौजिया, शमशेर यादव, राधेश्याम पटेल, विकास यादव, वली मुहम्मद, गोविन्द यादव उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page