Chandauli news : बेटे के जन्मदिन पर खरीदारी के लिए बाजार जा रहे पिता की मौत हो गई.जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों को कोहराम मच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.घायल का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है.
बता दें कि मृतक मुकेश राय की मौत से दो बच्चे किशन 10 वर्ष व नंद 5 वर्ष की पढ़ाई व खाने पीने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा था.क्योंकि उसकी पत्नी पत्नी रिंकू देवी की मौत चार साल पहले ही हो चुकी है. शुक्रवार को मृतक के बेटे नंद 5 वर्ष जन्मदिन था. जिसके लिए समान लेने मुकेश कमालपुर बाजार जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही मौत ने उसको अपने आगोश में ले लिया. जिससे दो बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया. मुकेश की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. लोग बस एक टक दोनों बच्चों न देख रहे थे.