33.1 C
Varanasi

जनसंघर्षों व न्याय के प्रतिमूर्ति थे मुलायम सिंह यादव – पूर्व सांसद रामकिसुन

Published:

Chandauli news : मुगलसराय स्थित पार्टी कार्यालय पर स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी जन संघर्षों व न्याय के प्रतिमूर्ति थे. आज उनसे जन्मदिवस की अवसर पर उनको याद करते हुए उनके विचारों को सिद्धांतों जन जन तक पहुंचाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी. श्रद्धेय नेताजी हमेशा गरीब, पिछड़ो, दलितों के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया.

उन्होंने लोकतांत्रिक समाजवाद को यथासंभव आगे बढ़ाने का काम किया. लोकतंत्र व संविधान पर जब भी सरकारों द्वारा हमला करने की कोशिश की गई. नेता जी ने उसका कड़ा विरोध किया. लोकतांत्रिक अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों के प्रहरी के रूप में काम किया. केंद्र की सरकार में रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के रूप में उनके ऐतिहासिक कार्यों को लोग आज भी याद करते है.

देश की एकता अखंडता के लिए उन्होंने बड़े से बड़े फैसले लेने में जरा सा भी देर नहीं किया. आज पूरा देश उनको याद कर रहा है, और उनकी जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धासुमन समर्पित करते हुए उनके कार्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं. श्रद्धेय नेताजी का पूरा जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए समर्पित् रहा है. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका राजकुमार जायसवाल पूर्ण ब्लाक प्रमुख बाबू लाल यादव प्रेम नाथ तिवारी बिजयानंद तिवारी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page