21.1 C
Varanasi

Chandauli news : एसपी ने 13 निरीक्षकों उप निरीक्षकों का किया तबादला, विजय बहादुर को मुगलसराय, सत्य नारायण मिश्रा को मिला सैयदराजा का प्रभार

spot_img

Published:

Chandauli news: पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मंगलवार की देर रात्रि कानून व्यवस्था के मद्देनजर आधा दर्जन से इंस्पेक्टर समेत 13 पुलिस कर्मियों में फेरबदल किया है. जिसमे गैर जनपद ट्रांसफर हुए निरीक्षक को पुलिस लाइन व उनके स्थान पर नए प्रभारी की तैनाती की गई है.

नए प्रभारी में एसपी के पीआरओ विजय बहादुर सिंह को मुगलसराय का इंस्पेक्टर बनाया गया.भदोही में एसपी के पीआरओ रहे गगन राज सिंह को चन्दौली सदर, कोतवाली सदर से इंस्पेक्टर राजीव सिंह को सकलडीहा भेज दिया गया. सकलडीहा इंस्पेक्टर विमलेश मौर्या को नौगढ़, नौगढ़ प्रभारी को चकिया का प्रभार दिया गया. चकिया प्रभारी रहे मिथिलेश तिवारी को एसपी का पीआरओ बनाया गया.

इसके अलावा डायल 112 प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा को सैयदराजा, सलील स्वरूप आदर्श को कन्दवा, सुधीर कुमार आर्य को चकरघट्टा का प्रभारी बनाया गया. कन्दवा निरीक्षक श्यामा तिवारी, सैयदराजा सन्तोष कुमार सिंह, मुगलसराय दीनदयाल पांडेय, चकरघट्टा हरिनाथ प्रसाद को गैर जनपद रवानगी के लिए पुलिस लाइन में आमद कराया गया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page