Chandauli news : सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान के दौरान मुगलसराय 20, अलीनगर 09, चंदौली 08, सैयदराजा 07, चकिया 36, नौगढ़ 05, कंदवा 07, धानापुर 06, धीना 08 सकलडीहा 05, शहाबगंज 05, बबुरी 16, बलुआ 09, इलिया 04 (कुल 145) लोगों के विरुद्ध 34 P. Act./290 IPC के तहत कार्यवाही की गयी.
चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रहीं बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि यह अभियान निरन्तर पूरे जिले में चलता रहेगा. मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है. ताकि यह इस बुराई में लिप्त न हो. सभी को अपने खाली समय का सदुपयोग सृजनात्मक व रचनात्मक कार्य करने में करना चाहिए. ताकि वह बुरी संगति में न पड़कर अपने अन्दर छिपी कला में निखार ला सके और समाज के अच्छे नागरिक बन सके. यह मादक पदार्थ हर किसी के सम्पूर्ण विकास में बाधक हैं. ये मादक पदार्थ उसको अन्धेरे की तरफ ले जाते हैं.