36.1 C
Varanasi

चंदौली : पत्नी को फोन पर बात करने में डिस्टर्ब करना पड़ा महंगा, पत्नी ने पत्थर से फोड़ दिया सिर

Published:

The News Point (चंदौली): बर्तन धुलते हुए पति ने फोन पर बात कर रही पत्नी से महज इतना ही कहा कि अब खाना बना दो. मुझे काम करने के लिए जाना है. इतनी सी बात पर पत्नी को नागवार गुजरी और पास में पड़ा ईंट उठाकर पति के सिर पर चला दिया, जिससे पति का सिर फट गया और खून बहने लगा. आसपास के लोगों ने अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया.

बताते हैं कि रांची के कुछ मजदूर परिवार के साथ मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव स्थित मोरार के ईंट भट्ठे पर काम करते हैं. रामसेवक की पत्नी लीलावती के साथ भट्ठे पर मजदूरी करता है. बुधवार की सुबह पत्नी के मायके से फोन आया, तभी वह फोन पर बात करने लगी और पति से बोली कि बर्तन धुल दो. बर्तन धुलने के बाद रामसेवक ने कहा कि भोजन तो बना दो. मुझे काम पर जाने में देर हो जाएगी. फोन पर बात करने में बाधा उत्पन्न होने लगा, तभी पत्नी आपा खो बैठी. पास में पड़ा ईंट का टुकड़ा उठाया और पति का सिर फोड़ दिया. अन्य मजदूरों ने देखा तो तत्काल रामसेवक को लेकर अस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया. ईंट भट्ठा मालिक ने पति-पत्नी को समझाकर विवाद समाप्त कराया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page