31.1 C
Varanasi

बाहुबली बृजेश सिंह के बेटे सिद्धार्थ के साथ पेंट कंपनी की डीलरशीप के नाम पर धोखाधड़ी

Published:

The news point : एशियन पेंट्स की डीलरशिप दिलाने के नाम पर सिद्धगिरी बाग, छित्तूपुर निवासी सिद्धार्थ सिंह से 11 लाख 14 हजार 539 रुपये की धोखाधड़ी की गई. प्रकरण को लेकर सिद्धार्थ सिंह की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सिद्धार्थ सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एशियन पेंट्स लिमिटेड की डीलरशिप का ऑनलाइन विज्ञापन देखा था. विज्ञापन में डायरेक्टर के रूप में अमित सिंगले का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज था. अमित सिंगले को कॉल करने पर उसने बताया कि डीलरशिप लेने के लिए 11,14,539 रुपये कंपनी की मुंबई शाखा के बैंक खाते में जमा करना होगा.

सिद्धार्थ ने बताया कि बातचीत के आधार पर उन्होंने अपनी फर्म रघुकुल कंसट्रक्सन और अपने निजी खाते से पैसा ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद अमित सिंगले ने उन्हें एक कंफर्मेशन लेटर भेजा. कुछ दिनों तक बातचीत हुई और फिर अमित सिंगले का मोबाइल नंबर बंद बताने लगा.

किसी तरह से भी संपर्क न हो पाने पर सिद्धार्थ मुंबई गए तो सामने आया कि एशियन पेंट्स की ओर से डीलरशिप के लिए कोई विज्ञापन ही नहीं दिया गया है. साथ ही यह भी जानकारी हुई कि एशियन पेंट्स में अमित सिंगले नाम का कोई डायरेक्टर भी नहीं है. तब जाकर सिद्धार्थ को पता लगा कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page