The News Point (चन्दौली) : जिलाधिकारी निखिल टी फंडे ने शनिवार को तीन तहसील के एसडीएम का कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया. इसमें सकलडीहा के एसडीएम अनुपम मिश्रा को तहसील डीडीयू नगर भेजा गया है, जबकि एसडीएम उनकी पत्नी दिव्या ओझा को चकिया से नौगढ़ भेजा गया है.
इसके अलावा डीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार को कलेक्ट्रेट से संबद्ध कर दिए. नौगढ़ एसडीएम कुंदन राज को सकलडीहा का एसडीएम बनाया गया है. डीडीयू नगर के न्यायिक एसडीएम विकास मित्तल को चकिया का प्रभार दिया गया.