13.6 C
Varanasi

Chandauli News : सड़क चौड़ीकरण के समर्थन में जुलूस निकालना पड़ा भारी, 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज, आंदोलनकारियों में आक्रोश

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. मंगलवार को बिना अनुमति जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ छह गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आंदोलनकारियों में रोष व्याप्त है.

दरअसल जिले के पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है. इस मार्ग को सिक्स लेन में बदला जा रहा है, लेकिन मुगलसराय कस्बा में सुभाष पार्क से सपा कार्यालय तक सड़क को केवल चार लेन का बनाने का प्रस्ताव है. स्थानीय नागरिकों की मांग है कि पूरे मार्ग को एक समान छह लेन का बनाया जाए, जिससे नगर की जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सके.मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सुभाष पार्क से जन आक्रोश रैली निकाला और अधिकारियों और स्थानीय विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाए. 

इस बाबत कोतवाल विजय बहादुर सिंह के अनुसार, बिना अनुमति जुलूस निकालने और आम जनता को असुविधा पहुंचाने के कारण यह मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page