The News Point(चन्दौली) : मानव विकास व कल्याण संस्था की ओर से संचालित चंदौली अस्पताल व एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज के सभागार में निः शुल्क कम्बल वितरण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पांच सौ असहाय व गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. जबकि 750 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनमें दवा का वितरण किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा मां सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस दौरान सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. संस्था के अध्यक्ष डा. बृजेश कुमार वर्मा द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है. कहा कि गरीबों की सेवा व सहयोग से व्यक्ति हमेशा आगे बढ़ता है. संस्था के अध्यक्ष डा. बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कोई गरीब इलाज के अभाव में न रह पाए. इसलिए मैं पिछले दस वर्षों से लगातार संस्था की ओर से कंबल वितरण व असहयों को दवा इलाज का प्रबंध कर रहा हूं. कहा कि गरीबों व कमजोर वर्ग की सेवा अनवरत जारी रहेगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता फेंकन प्रसाद मौर्य व संचालन जितेंद्र मौर्य ने किया. विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित अन्य अतिथियों को डा. बृजेश कुमार वर्मा ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कन्हैया लाल, रामजन्म मौर्य, साहब सिंह मौर्य, बृजमोहन मौर्य, देवी शरण कुशवाहा, एडवोकेट राम सिंह मौर्य, हरदेव सिंह कुशवाहा, डा. अनिल यादव, प्रधान राम भजन मौर्य, अजीत सिंह, यमन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संजय सिंह के साथ कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं चंदौली अस्पताल के चिकित्सा एवं स्टाफ उपस्थित रहे.