Chandauli news : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जिला प्रभारी के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है. जनपद में भाजपा के जिला प्रभारी मिर्जापुर में तैनात रही अनामिका चौधरी को बनाया गया है. अनामिका लंबे समय से संगठन की जिम्मेदारी संभाल रही है. वहीं मीना चौबे का जनपद में प्रभारी का कार्यकाल कुछ खास छाप नहीं छोड़ सका. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनामिका चौधरी का कार्यकाल भाजपा की सफलता के लिहाज कैसा रहता है ?
विधानसभा में पिछली सफलता को दोहराया
भाजपा की जिला प्रभारी मीना चौबे ने 2021 में कमान संभाली थी. इस लिहाज 2022 का विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण था. लेकिन तमाम उठापटक और एंटी इंकंवेंसी के लिए बावजूद 2017 के परिणाम की ओर पुनरावृत्ति करवाने में कामयाब रही, और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी चार सीटों में तीन सीट बीजेपी के खाते में आ गई. हालांकि इस दौरान सभी विधानसभा के लिए अलग अलग प्रभारी भी नियुक्त किए गए थे.
निकाय चुनाव में फिसल गई महत्वपूर्ण सीट
जिला प्रभारी के तौर पर उनकी नेतृत्व कौशल की असल परीक्षा नगर निकाय 2023 चुनाव में होनी थी. लेकिन इस चुनाव वे छाप छोड़ने में नाकामयाब रही. जिले की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण नगरीय सीट पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका की सीट पर निर्दल प्रत्यासी एक किन्नर से चुनाव हार गई. इसके अलावा मुख्यालय की नगर पंचायत सीट पर निर्दल प्रत्यासी सुनील यादव गुड्डू से करारी शिकस्त मिली. इसके अलावा दो अन्य सीट चकिया और सैयदराजा में मिली जीत ने आसूं पोछने का काम जरूर किया.
लोकसभा चुनाव में होगी अग्नि परीक्षा
अब पार्टी हाई कमान ने उनकी जगह पर मिर्जापुर में तैनात प्रदेश की मंत्री अनामिका चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जिम्मेदारी सौंप दी है. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कितना सफल हो पाती है, और संगठन को सशक्त करने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.