Chandauli news : देवरिया नरसंहार के पीड़ित परिवार को चंदौली के ब्राह्मण समाज का साथ मिला। शनिवार को समाज का प्रतिनिधिमंडल देवरिया पहुंचकर पीड़ित देवेश से मिला। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही आर्थिक सहायता प्रदान की। यह भी भरोसा दिलाया कि विपत्ति की इस घड़ी में समाज के लोग परिवार के साथ खड़े हैं। आगे भी हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
देवरिया में रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर निवासी सत्यप्रकाश दूबे व उनके परिवार के पांच सदस्यों की विगत दिनों निर्गम हत्या कर दी गई थी। चंदौली ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल देवरिया पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। कहा कि हम सभी समाज के लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। पूरे समाज की सहानुभूति परिवार के साथ है। सरकार इस मामले में गंभीर है जल्द ही न्याय मिलेगा ये विश्वास है। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक सत्यप्रकाश दूबे के पुत्र देवेश को विश्वास दिलाया कि न्याय जल्द मिलेगा हम सब इस लड़ाई में आपके साथ हैं जहां तक संभव होगा लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस दौरान सूर्यमुनी तिवारी, संजय पांडेय, जितेंद्र पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, कुंज बिहारी पांडेय, विकास पांडेय, मोनू पांडेय, सतीश दूबे, मधुकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।