31.5 C
Varanasi

कमीशन की भेंट चढ़ा सैयदराजा-जमानियां हाइवे मरम्मत कार्य – मनोज सिंह डब्लू 

Published:

The News Point (चंदौली ) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू में सैयदराजा-जमानियां नेशनल हाइवे-24 के मरम्मत कार्य पर सवाल खड़े किए. कहा कि उक्त परियोजना कमीशन की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक पर गुड़गांव की कम्पनी को काम करने से रोकने का आरोप लगाया. जिससे यह नेशनल हाइवे पिछले तीन माह से लोगों के लिए खतरनाक और जानलेवा बनी हुई है. क्योंकि मरम्मत के नाम पर सड़क की ऊपरी परत को मशीन से हटा दी गई है. लेकिन दोबारा उसे बनाया नहीं गया.

इस दौरान सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि 56 किलोमीटर नेशनल हाइवे-24 का मरम्मत कार्य 53 करोड़ में किया जाना है, जिसका ठेका गुड़गांव की कम्पनी को मिला है. उक्त कम्पनी के कर्मचारियों ने सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया तो स्थानीय विधायक के लोगों ने कमीशन की खातिर काम को रुकवा दिया. बताया कि स्टेट हाइवे था तो स्थानीय विधायक के लोगों ने सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन अब नेशनल हाइवे होने के कारण ठेका नहीं मिला तो कमीशन का खेल खेला जा रहा है. इसी कारण कम्पनी पिछले तीन महीने से काम को रोके हुए है, जिससे सड़क की उपरी परत हटा लिए जाने से खासकर बाइक व साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि तीन महीने में सैकड़ों लोग सड़क  दुर्घटना का शिकार हो चुके है. बावजूद इसके स्थानीय विधायक के द्वारा सड़क मरम्मत कार्य को शुरू नहीं होने दिया गया. यह सबकुछ कमीशन के लिए किया जा रहा है. कहा कि स्थानीय जनता जिन्होंने अपना अपना वोट देने का काम किया. उनके हित में सड़क के मरम्मत कार्य को शुरू कराएं.  चेताया कि यदि सड़क का मरम्मत कार्य 15 दिनों में शुरू नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी सड़क पर हो रहे हादसों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराने की बात कही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page