30.1 C
Varanasi

Chandauli news : एसडी पब्लिक स्कूल की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, खेलकूद से बच्चों मे निखरती है प्रतिभा 

spot_img

Published:

Chandauli news : चन्दौली कस्बा के शंकर मोड़ स्थित एसडी पब्लिक स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता महोत्सव का समापन किया गया. इसके मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन सुनील यादव(गुड्डू) व विशिष्ट अतिथि राकेश शर्मा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

विदित हो कि नगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल चंदौली के तत्वावधान में दो दिवसीय क्षेत्रीय क्रीडा बाल महोत्सव का समापन बुधवार को किया गया. इसमें  लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो, लांग जंप दौड़ गणित प्रतियोगिता के अलावा तमाम खेलों में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने प्रतिभा का परिचय दिया. वही बेस्ट अवार्ड में सौम्या शर्मा, विशाल चौहान और प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का काम मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन सुनील यादव (गुड्डू)द्वारा किया गया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे खेल के आयोजनों से बच्चों में प्रतिभा निखरकर सामने आती है. ऐसे आयोजन कर बच्चों का हौसला अफजाई करने की जरूरत है. इस मौके पर प्रबंधक प्रेमनाथ शर्मा ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर किया. 

इसके अलावा  विद्यालय प्रबंधक प्रेमनाथ शर्मा ने 51 गरीबों को कंबल वितरण भी किया. इस दौरान दीपक कुमार सिंह, ताहिर खान ,शीला देवी, संतोष गुप्ता, प्रमोद ,राकेश गुप्ता ,शंभू श्रीवास्तव सभासद व शिक्षक और सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page