36.5 C
Varanasi

शुभारंभ : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का क्षेत्रीय कार्यालय खुला, 14.15 करोड़ का एमएसएमई लोन प्रमाण पत्र का हुआ वितरण 

Published:

The News Point (चंदौली) : ज़िले का अग्रणी बैंक यूनियन बैंक आफ इंडिया ने अप्रैल 2023 में वाराणसी एवं प्रयागराज की 47 शाखाओं को जोड़ कर नया क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली बनाया था. जिसका नवनिर्मित परिसर का अनावरण बैंक के कार्यपालक निदेशक (ई.डी.), नितेश रंजन ने किया.

इस अवसर रंजन व वाराणसी अंचल के प्रमुख, धीरेन्द्र कुमार जैन ने क्षेत्र की कई नए सूक्ष्म एवं लघु व्यावसायिक इकाइयों को रु 14.15 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान, व्यापारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नितेश रंजन ने सुझाया कि चंदौली में अलग क्षेत्रीय कार्यालय बनने से बैंक यहाँ के निवासियों कि बैंकिंग जरूरतों को और भी बेहतर तरीके से पूरा कर सकेगा.

विदित हो कि यूनियन बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र का पांचवां सबसे बड़ा बैंक है, और इस क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली के अंतर्गत मिर्ज़ापुर एवं सोनभद्र जिले की शाखाएँ भी नियंत्रित की जाती हैं, जिनके सभी 47 शाखाओं का सितंबर 2024 तिमाही में कुल कारोबार 5332.34 करोड़ रुपये है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page