10.1 C
Varanasi

Chandauli News : जिले में चोर बेखौफ, बैंक कर्मी के घर नगदी समेत लाखो की  चोरी, पुलिस जांच में जुटी

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : जिले में चोर बेखौफ है, और पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे है. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल स्थित एक घर में घुसे चोरों ने आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही. पीड़ित के अनुसार घर में चोर छत के रास्ते घुसे थे. चोरों ने बाहर से कमरे का दरवाजा भी बंद कर दिया था.

विदित हो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल के रहने वाले पप्पू स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सफाईकर्मी के पद पर कार्य करते है. मंगलवार को रात खाना खाने बाद परिवार संग एक कमरे में सोने चले गए. रात में सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते चोर घर में घुस गए. इसके बाद चोरों में पप्पू के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. बाद में चोरों ने आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर चार लाख रुपए नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के गहनों पर हाथ साथ कर दिया. बुधवार की भोर में जब पीड़ित उठा तो कमरे का दरवाज बाहर से बाद देख परेशान हो गया. किसी प्रकार उसने दरवाजा खोला. कमरे से बाहर आने बाद टूटी हुई आलमारी और बक्सा देखकर उसके होश उड़ गए. पीड़ित के अनुसार चोर करीब 15 लाख से ज्यादा रुपए मूल्य के गहने व 4 लाख नगदी ले गए है.

इस बाबत सीओ मुगलसराय आशुतोष तिवारी ने बताया की कसाब महाल इलाके में बैंक कर्मी के घर चोरी की वारदात हुई. पुलिस व फ़ॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.पीड़ित की ओर तरफ से तहरीर मिली है, प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page