Chandauli news : नौगढ़ तहसील के चकरघटृटा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के बंधी में नहाने गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विदित हो कि चकरघटृटा थाना क्षेत्र के परसिया निवासी जोगिंद्र गोंड का पुत्र शिवम आठ वर्ष था. जो कि शुक्रवार की सुबह तीन-चार बच्चे मिलकर बंधी में नहाने गये थे। इसी दौरान शिवम गहरे पानी में डूब गया. बच्चों के द्वारा हल्ला करने पर गांव के सैकड़ो लोग पहुंच गए और बंधी में कूद कर बच्चों को खोजने लगे. घंटे भर खोजने के बाद बच्चा मृत हालत में पाया गया. आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
ग्राम प्रधान लाल बिहारी ने बताया कि जोगिंदर गोंड के दो बेटे और तीन लड़कियां हैं. बच्चे के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. डूबने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद सबको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.