The News Point (चंदौली) : सकलडीहा ब्लाक के राउतपुर गांव के ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. ग्राम प्रधान की मौत की सूचना से गांव में मातम पसर गया. ग्राम प्रधान के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
बताते है कि प्रधान अनिल कुमार सिंह गुरुवार की सुबह गांव में दो पक्षों के विवाद के मामले में सदर कोतवाली आए थे. यहां से वापस घर लौटे. उसके कुछ देर बाद उनके सीने में तेज दर्द होने लगा. परिजन उन्हें आननफानन में लेकर भोजापुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई. सांसद वीरेंद्र सिंह व विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की. ग्राम प्रधान के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया.