The news point : चंदौली में यूपी बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल व इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर जारी हुआ, जिसमें हाइस्कूल में आदर्श पांडेय व इंटरमीडिएट में पूजा यादव ने जिला टॉप किया है. परीक्षा परिणाम जारी होने के लिए बाद छात्रों में कहीं खुशी कहीं गम की स्थित देखने को मिली.हाई स्कूल में 86.60 वहीं इंटरमीडियट में 81.56 प्रतिशत छात्र सफल हुए.

विदित हो कि हाई स्कूल में आदर्श पांडेय ने जिला टॉप किया है, जो कि आदर्श मां चकेश्वरी इंटर कॉलेज रामगढ़ का छात्र हैं,और इन्हें 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.वहीं इंटर मीडिएट में एलबीएस इंटर कालेज मुगलसराय की छात्र पूजा यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया है, इन्हें 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

बता दें कि हाइस्कूल में कुल 31118 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें 26947छात्र सफल हुए.जबकि इंटरमीडिएट में 30133 छात्र के सापेक्ष 24577 छात्र सफल हुए.