24.1 C
Varanasi

Chandauli news : माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 3.62 लाख की लूट, एसपी ने गठित की टीम

spot_img

Published:

The News Point : बलुआ थानाक्षेत्र के अजगरा गांव के समीप शुक्रवार को एक माइक्रो क्रेडिट कंपनी कैशपार के कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन के इकबाल को चुनौती दी हैं। अपराधियों ने 3.62 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। अब इसी मामले की जांच के लिए एसपी डा. अनिल कुमार ने पुलिस की पांच टीमों का गठन किया हैं। इसमें पुलिस, स्वाट, सर्विलांस टीम के लोग शामिल हैं। उन्होने बताया कि मामले की जांच के बाद जल्द खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को सलाखों के भीतर भेजा जाएगा।

आपको बता दें बिहार प्रांत के भभुआ जिले के भगवानपुर थानाक्षेत्र के सरैया गांव निवासी बृजेश कुमार सिंह माइक्रो क्रेडिट कंपनी में काम करता हैं। शुक्रवार को बृजेश अपने सहयोगी सत्यप्रकाश के साथ कंपनी से 3.62 लाख रूपये लेकर मारूफपुर के यूबीआई बैंक शाखा में जा रहा था। इसी बीच रास्ते में बाइक पर सवार तीन लोगों ने बृजेश की बाइक को धक्का मार दिया। जिससे बृजेश रूपयों से भरा बैंग लेकर जमीन पर गिर गया।

मौका देख आरोपी रूपयों से भरा बैंग लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बलुआ थानाध्यक्ष, सीओ रघुराज और एएसपी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि स्वाट, सर्विलांस तथा बलुआ की पुलिस टीम को मिलाकर कुल पांच टीमो का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास चल रहा हैं। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page