36.5 C
Varanasi

Congress News :  अरुण द्विवेदी बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष, संगठन की मजबूती बताई प्राथमिकता

Published:

The News Point (चंदौली) : उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी टीम तैयार कर ली है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल की तरफ जारी पत्र में उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है. इसके साथ ही पार्टी ने महानगर व नगर अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान किया है. इसमें सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी अरुण द्विवेदी को नया कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष घोषित किया है. जबकि दीनदयाल नगर निगम पालिका के पूर्व पार्षद बृजेश गुप्ता को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया गया है.

बताते हैं कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़े रहे है. यूथ संगठन में भी नहीं लंबे समय तक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप से पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया. पार्टी के लिए उनका संघर्ष और समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव से ही पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप मनोनीत किया. वे यूथ कांग्रेस जिला कमेटी के पूर्व महामंत्री रहे. इसके अलावा 2014 से 16 तक जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव, 2016 से 17 तक जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री के साथ ही सकलडीहा विधानसभा  के प्रभारी की दायित्व था. उनकी नवनियुक्ति से कार्यकर्ताओं में हर्ष में है, वहीं अरुण द्विवेदी ने उन्हें पार्टी हाई कमान को भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया. 

उन्होंने कहा कि जनपद में संगठन को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता होगी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए मार्गदर्शन व  कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी और संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ ही जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा. बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाकर विधानसभा चुनाव 2027 में जनपद की चारों सीट पर कांग्रेस का परचम लहराने का लक्ष्य रहेगा. नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष का परिवार भी पूर्व में कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है. 

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page