26.7 C
Varanasi

Online fraud : डीजीपी की फर्जी डीपी लगाकर ऑनलाइन ठगी का प्रयास, पुलिस ने जारी को चेतावनी..

spot_img

Published:

Chandauli news : पुलिस प्रशासन आनलाइन ठगी पर रोक लगाने के लिए खुद को लगातार अपडेट कर रहा है, लेकिन जालसाज उससे भी दो कदम आगे निकल जा रहे. जालसाज ह्वाट्सएप की फर्जी डीपी में यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो लगाकर लोगों को फांस रहे हैं. इसको लेकर पुलिस महकमे ने चेतावनी जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

पुलिस की ओर से जारी चेतावनी में बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक की बावर्दी फोटो का दुरुपयोग कर हाट्सएप डीपी में लगाकर कुछ अराजत तत्वों की ओर से कतिपय मोबाइल नंबरों से कुछ व्यक्तियों से अनुचित मांग की जा रही है. पुलिस ने बताया कि डीजीपी की ओर से अपने निजी अथवा सरकारी नंबर पर अपनी हाट्सएप की डीपी में बावर्दी फोटो का प्रयोग नहीं किया जा रहा है,न ही ह्वाट्सएप के माध्यम से किसी से कोई मांग नहीं की गई है.

पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि इस तरह के कुत्सित प्रयास की सूचना तत्काल पुलिस को दें. इस तरह का यदि कोई फोन आए तो कदापि झांसे में न आए और पुलिस को सूचित करें.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page