13.6 C
Varanasi

Chandauli News : करजरा कांड पीड़िता को समाजवादी पार्टी ने सौंपा 1 लाख का चेक

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सैयदराजा विधानसभा के करजरा गांव में 6 जुलाई को भूमि संबंधी विवाद में गरीब ऑटो चालक अजय प्रजापति की दबंगों द्वारा हत्या कर दिए जाने के मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीड़िता मनसा देवी एक लाख पार्टी फंड से मदद किया. सांसद वीरेंद्र सिंह ,सकलडीहा विधायक प्रभुणारायण सिंह यादव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका मनसा देवी के घर जाकर एक लाख रुपये का चेक प्रदान कर उन्हें ढांढस बंधाया.

सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी के कथनी एवं करनी में अंतर नहीं पार्टी जो कहती वह करती है. उन्होंने पीड़िता को स्वय अपने तरफ से पूर्व में 50 हजार रुपए की मदद की गई है. वहीं उन्होंने पीड़िता को भरोसा दिलाया की पार्टी आपके हर दुख एवं सुख में साथ खड़ी है. प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा की जुल्म करने वालों को सजा अवश्य मिलेगी. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मदद कर यह साबित कर दिया की सभी वर्गों के नेता है.

प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा की पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर दम लेगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखते हैं. इसी का परिणाम है कि आज पार्टी की ओर से 1 लाख की आर्थिक मदद की गई है. इस अवसर पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत यादव, पूर्व ग्राम प्रधान दयाराम यादव, विधान सभा अध्यक्ष रामजन्म जगमेंद्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान, शंभु प्रजापति, ग्राम प्रधान सुभाष यादव ,बचाऊ प्रजापति, वीरेंद्र यादव, केपी यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page