The News Point चन्दौली : बलुआ पुलिस ने चाकू से गोदकर हुई युवक की हत्या 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को सुरतापुर काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक चाकू खून से सने कपड़े व शराब को बोलते बरामद की गई.पुलिस की ओर माने तो आशनाई में हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज आरोपी को जेल भेज दिया है.
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के पीछे आशनाई का मामला है. मृतक की हत्यारे की पत्नी से अवैध संबंध था. पुलिस ने हत्या के आरोप में राकेश सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया मुन्ना यादव को करीब एक-डेढ़ माह पहले रात को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था. उसके बाद मैने अपनी पत्नी व मुन्ना यादव को कई बार समझाया था. लेकिन बाद में किसी न किसी बहानें मुन्ना यादव और मेरी पत्नी के बीच सम्बन्ध बनाने की जानकारी मुझे मिलती रही थी.
आरोपी ने बताया कि मुन्ना को हमेशा के लिए हटाने की ठान ली थी. सही अवसर देखकर उसने मृतक मुन्ना से मिलकर बातचीत कर उसे पिता बनने की बधाई देते हुए सारे मामले खत्म करने की बात कही और बेटी के जन्म पर खानें पीनें की पार्टी करने के 6 हजार देने के बहानें मुन्ना यादव को अपनी दुकान पर बुलाया. उसके आनें के पहले ही शाम को उसने अलीनगर तिराहा सकलडीहा से एक तेज धार वाली चाकू खरीदकर अपनी मोटर साइकिल की डिग्गी में रख लिया. उसी दिन शाम 6 बजे जब मुन्ना उसकी दुकान पर पहुंचा तो इनलागो ने शराब खरीदी और अंग्रेजी शराब गिलास आदि लेकर बंशीपुर नहर पुलिया पर चले गए.अभियुक्त राकेश सिंह यादव योजना के मुताबिक मुन्ना यादव को शराब पिलाई और चाकू से गोद कर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.