The News Point (चंदौली) : सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार को 98 मतों से जीत हासिल हुई है. सपा समर्थित निर्दल उम्मीदवार इशरत खातून को हराया .बीजेपी उम्मीदवार को मिले 3539 मत मिले जबकि इशरत खातून को 3441 मत मिला है.
You cannot copy content of this page