33.1 C
Varanasi

Watch video : नए साल के जश्न पर पुलिस ने फेरा पानी, फार्च्यूनर से ढोई जा रही शराब, कौन है सोनू यादव..?

Published:

Chandauli news : नए साल के जश्न पर बिहार में बढ़ी मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर चन्दौली पुलिस अलर्ट मोड पर है.इसी क्रम में सकलडीहा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने इनपुट के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए लग्जरी वाहन से 32 पेटी महंगी शराब बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख है. गिरफ्तार तस्कर पूर्व में भी जेल जा चुका है.

दरअसल सकलडीहा पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बजरिये मुखबिर की सूचना मिली कि फार्च्यूनर वाहन में हरियाणा से हाईवे NH2 से बिहार ले जायी जा रही है. इनपुट के आधार पर निरीक्षक हरिनारायण पटेल मय स्वाट/सर्विलांस टीम के पीछा कर रहे है. पुलिस को डायवर्ट करने के लिए शराब तस्कर सकलडीहा की तरफ भागने लगा. जिसे कोतवाली सकलडीहा एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा भोजापुर नहर पुलिया के पास घेराबन्दी कर उक्त फार्च्यूनर वाहन को रोककर अभियुक्त पंकज महतो धर दबोचा. जिसके कब्जे से 32 पेटी अवैध विभिन्न ब्रान्ड की 288 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

जानकारी देते एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया यह शराब गुड़गाँव हरियाणा के पास एक ढाबे से सोनू यादव के कहने पर ये शराब पटना बिहार ले जा रहा था. सोनू यादव ने ही मुझे फार्च्यूनर वाहन उपलब्ध कराया था. जिस पर मैंने कूटरचित फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी के लिए परिवहन कर रहा था. पूर्व में भी शराब तस्करी में जनपद औरंगाबाद से फरवरी 2023 में जेल जा चुका हूँ.

गिरफ्तारी करने वाली टीम में राजीव कुमार सिंह, हरिनारायण पटेल, विनय कुमार, धर्मेन्द्र यादव, आनन्द कुमार सिंह,प्रितम कुमार, प्रेमप्रकाश यादव, गणेश तिवारी, मनोज कुमार यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page