24.1 C
Varanasi

Central Public School GROUP के सभी ब्रांचों में आयोजित होगा वॉलीबॉल प्रतियोगिता, 24 नवम्बर को खेला जाएगा फाइनल

spot_img

Published:

The News point (चंदौली) : Central Public School ग्रूप के सभी ब्रांचो में मंगलवार से इंटर स्कूल वालीबाल टूर्नामेंट-2024 का शुभारम्भ किया गया. पहले दिन चंदासी व परशुरामपुर ब्रांच में सलेक्शन मैच हुआ. इस दौरान दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर अपने दमखम का प्रदर्शन किया. बुधवार को उतरौत, साहूपुरी व धूस खास ब्रांच की टीम के बीच सलेक्शन मैच होगा.

इस बाबत सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रूप के CMD Dr. Vinay Kumar Verma ने बताया कि सभी स्कूल ब्रांच के विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने एवं उनके अंदर एकता की भावना को जागृत करने के लिए वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई है. जिसमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप के सभी ब्रांच के विद्यार्थी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे हम सभी को अपनाने की जरूरत है. यह जीवन में अनुशासन को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है.

इसके साथ ही खेलकूद गतिविधियों में प्रतिभाग करने से शारीरिक कसरत भी होती है, जिससे तनाव दूर होने के साथ ही शरीर की मांसपेशियां सशक्त होती है. इसके अलावा बतौर खिलाड़ी टीम को अपना योगदान देने पर टीम की एकता के महत्व को भी विद्यार्थी सीखता व समझता है. इसलिए समय- समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं. बताया कि 21 नवंबर को वालीबाल प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मुकाबला लोको ग्राउंड पर होगा, वहीं 24 नवंबर को फाइनल मैच उतरौत ब्रांच परिसर में होना प्रस्तावित है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page