12.1 C
Varanasi

Chandauli News : अतिक्रमण कारियों के खिलाफ एक्शन में पीडब्ल्यूडी विभाग, एक्सईएन ने कहा – अतिक्रमणकारियों से होगी वसूली

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : मुगलसराय-चकिया सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. मापी पूरी होने के बाद अब अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद विभाग एक्शन लेगा. यह कदम परियोजना के सुचारु रूप से क्रियान्वयन और यातायात को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है.

सड़क चौड़ीकरण के प्रभारी एक्सईएन राजेश सिंह ने बताया कि अब तक दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी जा चुकी है. अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण स्वतः नहीं हटाया, तो प्रशासन द्वारा इसे हटाया जाएगा. इस प्रक्रिया में आने वाला खर्च संबंधित अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा.

सड़क चौड़ीकरण कार्य को निर्धारित अवधि के अंदर पूरा कराने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है. जनहित में इस परियोजना को प्राथमिकता देने के साथ अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी संबंधित व्यक्ति स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का साथ दें.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page