27.4 C
Varanasi

Chandauli news : भालू के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : जिले में जंगली जानवर का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा. नौगढ़ थाना क्षेत्र क्षेत्र के हिनौत घाट में खेती की रखवाली कर रहे किसान पर जंगली भालू ने हमला कर दिया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं भालू के हमले से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना स्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल किसान को चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहा चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

बताते हैं चकिया थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव निवासी विश्वनाथ साहनी 49 वर्ष हिनौत घाट में खेत की रखवाली करने गए थे. इसी दौरान जंगली भालू ने विश्वनाथ साहनी पर हमला कर दिया.घटना में किसान विश्वनाथ साहनी हाथ और सर पर गंभीर चोटें आई. इससे वो मौके पर लहूलुहान हो गए. शोर गुल सुनकर मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल लाठी डंडे से भालू को दूर भगाया और घायल को चकिया सयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

इस बाबत चंद्रप्रभा रेंजर योगेश कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रप्रभा अंतर्गत राजदारी अनुभाग के सेमरिया बीट कंपार्टमेंट शिकारगंज 15 के जंगल में हिनौतघाट के पास जंगल में घूम रहे थे. इस दौरान भालू ने किसान पर हमला कर दिया. जिसकी जानकारी हुई है, वन विभाग की टीम जंगल में भालू को पकड़ने के लिए कांबिंग कर रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page