Chandauli : राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल जिला इकाई की बैठक मंगलवार को मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में हुई। इसमें संगठन सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। अंत में मांगों से संबंधित ज्ञापन कलेक्ट पहुंचकर एडीएम को सौंपा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मिट्ठू अली मंसूरी ने कहा कि 2008 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री के इसारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार की किरकिरी होने से बचने के लिए मुस्लिम नौजवानों को बालिका बकरा बनाया गया। साथ ही 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के बाटला हाउस में फर्जी मुठभेड़ के दौरान दो देश बेकसूर मुस्लिम नौजवानों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए। संजय सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबको न्याय के बिना देश आगे नहीं बढ़ेगा। बटला हाउस एनकाउंटर का सच सरकार सामने लाना नहीं चाहती है। इस पूरे प्रकरण की जांच कारण ताकि बेकसूरों को न्याय मिल सके। इस दौरान जमील अहमद, शमशुद्दीन खान, लाल मोहम्मद,दीपक कुमार, सलाउद्दीन हाशमी आदि उपस्थित रहे।