The News Point (चन्दौली) : इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के की तरफ से वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र डॉ नरेंद्र रघुवंशी, डॉ अभयदीप गौतम के साथ ही विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार सिंह, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने सभी बच्चों में फलदार पौधों का वितरण कराया. साथ ही इसके फायदे और रखरखाव की जानकारी दी.
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने घर के आस पास इन फलदार पौधों को लगाए एवं इनके नियमित देखभाल करें. उन्होंने इसका तरीक़ा भी समझाया और बताया कि किस तरह पौधे हमारे वातावरण के महत्वपूर्ण अंग हैं. इन पौधों के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र रघुवंशी ने बच्चों को पेड़ों के महत्वपूर्ण उपयोगों को भी समझाया तथा इनकी कमी से हमारे वातावरण को होने वाले दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराया. उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पौधों को लगाने और उनकी नियमित देखभाल करने के लिए प्रेरित भी किया.