36.5 C
Varanasi

MSP : केंद्र सरकार ने एमएसपी वृध्दि को दी मंजूरी, सीएम योगी ने जताया आभार, कहा – अन्नदाता किसानों की समृद्धि के लिए एनडीए सरकार समर्पित

Published:

The News Point (लखनऊ) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए फैसलों के प्रति आभार जताया. कहा मोदी सरकार बनते ही हमारे अन्न दाता किसान भाइयों के हित मे फैसला लेते हुए उन्हें सौगात देने की बात कही.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि “अन्नदाता किसान बहन-भाइयों को हार्दिक बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप अन्नदाता किसान बंधुओं की समृद्धि के लिए एनडीए सरकार पूर्ण समर्पित होकर गतिशील है. किसान हित में लिए गए इस निर्णय हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”

गौरतलब है कि मोदी-3.0 सरकार बनते ही प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में कई बड़े फैसले किये. एक तरफ जहां सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के फ़ाइल पर हस्ताक्षर किया, वहीं मंगलवार को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त के रूप में 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक ऑनलाइन ट्रांसफर किए. जबकि गुरुवार को खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी गई.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page