13.6 C
Varanasi

अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल : रोमांचक मुकाबले में मऊ को हराकर उसीया बना चैंपियन

spot_img

Published:

The News Point (धानापुर) : अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब के तत्वाधान में का समापन रविवार को किया गया. फाइनल मैच मऊ बनाम उसीया गाजीपुर के बीच खेला गया. जिसमें उसीया ने मऊ को 4-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह रहे.

उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं इस अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान को चहारदीवारी के साथ चार लाइट लगाई जाएगी और अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. खिलाड़ियों के लिए हिंगुतरगढ़ और धरहरा में स्टेडियम बनाया जा रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरण किया.

वहीं मैच की बात करें तो 45-45 मिनट के खेल में पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. दूसरे हाफ के 10वे मिनट में उसीया के सनी ने कलात्मक ढंग से गोल कर अपने टीम को बढ़त बना लिया. 15वे मिनट में डी एरिया के अंदर हैंड होने पर पेनल्टी की मदद से मऊ के ओसामा ने गोल कर बराबरी पर ला दिया. जिसके बाद उसीया ने 25वे मिनट में सलात के पास पर इरफान ने गोल कर अपने टीम को एक बार फिर बढ़त दिला दी. 35वे मिनट में उसिया के सूरज राजभर ने गोल कर मैच में बढ़त को बढ़ा दिया. 

इसके अलावा 40वे मिनट में हैंड पर मिले पेनल्टी से भोला ने गोल कर दिया. जिसके बाद 45वे मिनट में भोला ने एक और गोल कर टीम को जीत दर्ज करा दिया. इस दौरान मुख्य रूप से मंजूर खान, इबरार उल हक, कृष्णा सिंह, विमल सिंह, अकबाल अहमद, शाह आलम खान, हसनैन खान, हाजी बिस्मिल्लाह, नियमुल हक खान सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. कमेंट्री आतिफ खान और इनाम खान एवं संचालन जेपी रावत तथा निर्णायक राशिद खान, शमशाद खान और उमेश कुमार रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page