13.6 C
Varanasi

Chandauli News : मुगलसराय में सिक्सलेन सड़क की मांग को लेकर सत्याग्रह, किया गया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली): मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क की मांग अब आंदोलन का रूप लेने लगी है. नागरिकों ने अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में आर्य समाज मंदिर पर सत्याग्रह धरना शुरू किया. स्थानीय प्रशासन व नेताओं की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया.

संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मुगलसराय जिले की आर्थिक राजधानी है. यहां का बड़ा रेलवे जंक्शन लाखों लोगों का आवागमन सुनिश्चित करता है. फोर लेन सड़क के कारण नगर में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या है, जिससे एम्बुलेंस, छात्र, व्यापारी, और आम जनता परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पड़ाव से शुरू हुई सिक्स लेन सड़क को नगर में फोर लेन कर दिया गया है, जबकि पीडब्ल्यूडी की पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. उन्होंने मांग की कि सिक्स लेन सड़क बनाई जाए या सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक फ्लाईओवर का निर्माण हो.

धरनारत अंशु चतुर्वेदी ने कहा कि फोर लेन सड़क 30 वर्षों तक जाम की समस्या को बढ़ाएगी. नगर को सुंदर बनाने के लिए जनभागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया, और नगरवासियों से आंदोलन में सहयोग की अपील की. इस अवसर पर सोनू सिंह, दुर्गेश पांडे, अंशु चतुर्वेदी, चंद्रभूषण मिश्रा, कुंदन सिंह, पंकज सिंह, मयंक जायसवाल, संतोष गुप्ता, लक्ष्मण चौहान, अखिलेश मिश्रा, नवीन पांडेय, अजीत पाल, संजय गुप्ता समेत तमाम नागरिक मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page